खण्डवा | आगामी 23 मार्च को चैत्र अमावस्या एवं 25 मार्च को गुडी पड़वा पर्व मानये जाने के दौरान खण्डवा जिले से भारी संख्या में श्रद्धालुगण एवं आम नागरिक ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में स्नान एवं ओंकारेश्वर ज्येतिर्लिंग के दर्शन के लिए आयेंगे। खण्डवा जिले व अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं के एक साथ नर्मदा नदी में स्नान करने एवं दर्शन करने के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित होने की संभावना अत्याधिक है। किसी एक व्यक्ति के संक्रमित होने पर अन्य श्रद्धालुओं या आम नागरिकों के संक्रमित होने की संभावना भी अत्यधिक होगी। इस हेतु कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने सभी एसडीएम व जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में मुनादी, सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार के माध्यम से श्रद्धालुओं एवं आम नागरिकों को चैत्र अमावस्या व गुड़ी पड़वा पर्व तक कम से कम संख्या में जाने व अपने निवास स्थान पर ही मनाये जाने हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
ओंकारेश्वर में आम नागरिकों को न जाने की दें समझाइश
ओंकारेश्वर में आम नागरिकों को न जाने की दें समझाइश