पुलिस उप महानिरीक्षक, केरिपुबल ने की शहीदों के परिवारों से मुलाकात |
आतंकवादियों एवं नक्सलियों के हमले में देश सेवा के लिये शहीद होने वाले केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शहीद सिपाही/जीडी मनीष सिंह, शहीद सि./जीडी प्रवीण सिंह राजपूत एवं शहीद सि0/जीडी फतेह सिंह कुडोप्पा के परिवार वालों से श्री आर.एस. चौहान डी.आई.जी, केरिपुबल, रैंज भोपाल ने अपने आला अधिकारियों के दल के साथ मुलाकात की। इस भेंटवार्ता में श्री चौहान ने शहीद के परिवारों की स्वास्थ्य एवं सामान्य समस्याओं को सुना एवं अपने अधिकारियों को शहीद के परिवारों को हर संभव सहायता करने के लिये उचित दिशा-निर्देश जारी किये। श्री चौहान ने शहीदों के परिवारों को विश्वास दिलाया कि वे उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये सभी आवश्यक कदम उठायेंगे एवं समय समय पर स्वयं इस प्रकार की मुलाकात का प्रयास करेंगे। डी0आ0जी0 श्री चौहान ने कहा कि केरिपुबल शहीदों के वीरता से गौरवांतित है एवं उनके शौर्य को कोटि कोटि नमन करता है और शहीदों परिवारों को आश्वांतित किया कि वे अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु केरिपुबल के नजदीकी कार्यालयों से कभी भी पत्र, टेलीफोन अथवा स्वयं आकर संपर्क कर सकते हैं। बल के अधिकारी एवं जवान उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिये सदैव प्रयासरत रहेंगें। इस अवसर पर श्री चौहान ने शहीदों के परिवारों को भेंट प्रदान की। शहीदों के परिवारों ने श्री चौहान से मुलाकात करके खुशी जाहिर की । ज्ञात हो कि बैहर निवासी शहीद सि0/जीडी मनीष सिंह दिनांक 01 दिसम्बर 2014 को एवं ग्राम कटिया तहसील घंसौर के निवासी शहीद सि0/जीडी फतेह सिंह कुडोपा दिनांक 03 मार्च 16 को नक्सलियों के साथ मुठभेड में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देते हुये शहीद हो गये थे। जबकि ग्राम भिलाई तहसील घंसौर के निवासी सि0/जीडी प्रवीण सिंह राजपूत दिनांक 28 नवंबर 2012 को श्रीनगर में आतंकवादी हमले में शहीद हो गये थे। |
पुलिस उप महानिरीक्षक, केरिपुबल ने की शहीदों के परिवारों से मुलाकात