दिल्ली में पत्रकार ने आत्महत्या की
-दिल्ली में पत्रकार ने आत्महत्या की

 


*ANS NEWS-दिल्ली में पत्रकार ने आत्महत्या की*
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (एएनएस) बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में मंगलवार को एक पत्रकार ने कथित रूप से चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पंजाब के मुक्तसर जिले के रहने वाले अमनदीप सिंह (24) के रूप में हुई है।पुलिस को तड़के 4 बजकर 37 मिनट पर सूचना मिली किशनगंज के खंभा संख्या 376-378 के निकट ट्रेन की पटरी पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है।शव को पोस्टमॉर्टम के लिये सब्जी मंडी शवगृह भेज दिया गया है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वह रीढ़ की हड्डी में टीबी से पीड़ित था। उसका सरिता विहार के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था।