वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन हुआ सख्त। जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा की बड़ी कार्यवाही। दो विवाह कार्यक्रमों में डीजे बजाए जाने एवं पटाखे छोड़ने पर मुकदमा कराया गया दर्ज ।
 


" alt="" aria-hidden="true" />गौतम बुद्ध नगर जनपद के बढते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सख्ती के साथ कार्रवाई सुनिश्चित कर रहा है। इस क्रम में जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र के द्वारा बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए दो विवाह स्थल कार्यक्रमों पर डीजे बजाए जाने एवं पटाखे छोड़कर वायु प्रदूषण फैलाने पर दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है।